ओएसए की एक विशेष बैठक का आयोजन











ओएसए की एक विशेष बैठक का आयोजन 24 जनवरी 2016 को 11 बजे प्रातः स्कूल प्रांगण में किया गया जिसमे स्कूल की 150 वीं वर्षगांठ गरिमामय रूप से आयोजित करने हेतु चर्चा हुई।
हर्ष का विषय है कि ओ ब्लाक की heritage भवन के पुनरुद्धार का श्रीगणेश 15 जनवरी 2016 को चुका है।
ठेका लेने वाली चंडीगढ़ की कंपनी के MD श्री धवन ने जानकारी दी कि पुनरुद्धार का कार्य 2 वर्ष के अंतराल में पूर्ण होगा और यह विशुद्ध वैज्ञानिक आधार पर संपन्न होगा।उन्होंने यह भी बताया की पुरानी विस्थापित सामग्री को पूर्ण वैज्ञानिक ढंग से हटाकर सुरक्षित रूप से भण्डारण किया जा रहा है जिस से कि उसका बाद में सबंधित सरकारी एजेंसी समुचित ढंग से निष्पादन कर सके।
इस अवसर पर बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने पुनरुद्धार कार्य का अवलोकन किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्य हेतु एशियन डेवलपमेंट बैंक से 4 से 5 करोड़ रूपये व्यय होने का अनुमान है।
इस अवसर के कुछ चित्र आपके अवलोकनार्थ प्रस्तुत हैं।
सदस्यता ग्रहण करने के लिए संपर्क करें:-
9418053585
आजीवन सदस्यता 1000/-₹ मात्र।
वार्षिक 100 ₹ मात्र
आप पूर्व में दिए गए वार्षिक सदस्यता शुल्क का समायोजन करवा कर भी आजीवन सदस्य बन सकते हैं।
सदस्यता फॉर्म श्री दिनेश गुप्ता ,कोषाध्यक्ष द्वारा मेसर्स धर्म चन्द दिनेश कुमार ( पूर्व मेसर्स दिल्लू राम एंड कम्पनी मंडी ) के यहां उपलब्ध हैं।